सिंदूरिया(महराजगंज):-कोरोना संकट काल मे जहाँ सभी विद्यालय बंद चल रहे है वही बच्चो का समय घर पर काटना मुश्किल हो रहा हैl उसी दौरान विजन एकेडमी स्कूल के कक्षा 2 के छात्र स्वरित गुप्ता नें अपनी वैज्ञानिक सोच व प्रतिभा का हुनर दिखा कर घर पर पड़े कबाड़ व खोजी सूझ- बुझ से लगभग दस अनुसंधान जैसे टेबल फैन, मोटर बोट, डीसी कूलर, ड्रिल मशीन, घास कटर, डिस्को लाइट, टॉर्च आदि का निर्माण किया।छात्र स्वरित गुप्ता का जज्बा व जुनून इस कदर हैं कि वह लॉकडाउन के समय अपने पिता शिक्षक कैलाश गुप्ता के साथ पू. मा. वि. जड़ार, पनियरा पर आकर शिक्षक प्रमोद कुमार पटेल, तबरेज, नागेंद्र, के सानिध्य मे काम कर के अपने अनुसंधान को अंतिम रूप दिया l स्वरित के इस वैज्ञानिक कार्य का शिक्षक पिता कैलाश गुप्ता , प्रमोद कुमार पटेल ,गौरव पटेल, शेषमणि पटेल, मनोज गुप्ता, नागेंद्र, तबरेज,आदि ने प्रसंशा व सराहना के साथ बाल वैज्ञानिक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ब्लॉक प्रभारी मिठौरा:-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट