सिंदूरिया(महराजगंज):-विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा कुईया कंचनपुर निवासी व्यक्ति ने ग्राम प्रधान पर ग्राम सभा मे हुये विकास कार्यो में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाकर जिला पूर्ति अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की।कुईया कंचनपुर निवासी बाबूराम ने ग्राम प्रधान कुईया कंचनपुर पर शिकायत पत्र में अवगत कराया कि वर्ष 2016-17,2017-18,2018-19और 2019-20 में चतुर्थ राज्य वित्त और 14 वे वित्त से प्राप्त धनराशि कराये गये विकास कार्यो कि जांच 15 अक्टूबर ग्राम पंचायत कुईया कंचनपुर किया गया।जांच के समय ग्राम विकास अधिकारी आशुतोष जयसवाल,पंचायत मित्र चंद्रमणि पाण्डेय और शिकायत कर्ता राधेश्याम उपस्थित पाएं गए। सहायक विकास अधिकारी मिठौरा वीरेंद्र यादव ,ग्राम प्रधान कुईया कंचनपुर राजमंगल। कनौजिया,तकनीकी सहायक शिवकुमार गुप्ता उपस्थित नही थे। मौके पर उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी अपने तैनाती अवधि वित्तीय वर्ष 2019,20 से सम्बंधित कार्यो कि स्वयं तैयार किया गया दिखाया। तथा कैशबुक भुकतान संबंधित अभिलेख मांगे जाने पर ग्राम विकास अधिकारी पर आनाकानी कर मामले को टालना चाहा।।उक्त वित्तिय वर्ष के अतिरिक्त पूर्व के वितीय वर्षो 2016-17,2017-18, से समन्धित कराये गए कार्यों के किये गये भुकतान अभिलेख प्रस्तुत नही किये जाने के कारण जांच की कार्यवाही पूरी नहीं हो सका। इस सम्बंध में ग्राम सभा के सम्बन्धित सचिव आशुतोष जायसवाल सूचना मांगने पर जानकारी देने से इनकार कर दिया।
ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट