सिंदूरिया(महराजगंज):विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा बेलभरिया में हुए विकास कार्यों की सूचना की रिपोर्ट विकास खंड मिठौरा से डेढ़ महीना पहले मांगी गई थी लेकिन संबंधित अधिकारियों के द्वारा सूचना नहीं उपलब्ध कराई गई इस बात को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग 7/7 ए आर. टी. आई.भवन विभूति खण्ड गोमती नगर लखनऊ।सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 19 (3) के अधिन दूसरी अपील किया है।जनपद महाराजगंज चौक थाना के अंतर्गत ग्राम सभा बेलभरिया में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा बेलभरिया में कराए गए कार्यों के जन सूचना अधिकार अधिनियम वर्ष 2005 के अंतर्गत सूचना मांगा है जिसमें वर्ष 2015 से लेकर माह अगस्त 2020 तक कराए गए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू की गई व कराए गए कार्यो का पूरा विवरण मांगा गया था जैसे कौन-कौन योजनाओं पर कार्य किया गया ,कितना लागत लगा, इत्यादि पर 2015 से अबतक वर्षवार किए गए कार्यों का आर.टी.आई. के तहत मांग की थी लेकिन आज तक सूचना उपलब्ध नहीं करा सके। जीस के कारण आज एक बार फिर ग्रामीण अनिरुद्ध द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग 7/7 ए आर. टी. आई.भवन विभूति खण्ड गोमती नगर लखनऊ।सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 19 (3) के अधिन दूसरी अपील किया है।
*ब्लॉक प्रभारी मिठौरा- रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट*
Star Public News Online Latest News