Breaking News

राहसुगुरू स्थान पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का फीता काटकर किया गया शुभारंभ

पनियरा(महराजगंज):-पनियरा कस्बे में स्थित बाबा रहसूगुरु के स्थान पर एक दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका पनियारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश पाल के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया । श्री पाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन क्षेत्र में होने चाहिए जिससे कि युवाओं का उत्साहवर्धन हो और खेल के प्रति सफलता प्राप्त करें। मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर कृष्णा विश्वास के द्वारा किया गया है।  इस खेल प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से मेहदावल ,कैंपियरगंज, नौतनवा, सनौली ,बृजमनगंज के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसका संचालन समाजसेवी अख्तर खान के द्वारा किया गया ।इस दौरान वशिष्ठ सिंह, इंजीनियर आकाश जायसवाल व क्षेत्र के तमाम युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।

पनियरा सवांददाता-राजेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …