*हमलावरो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो बरना आंदोलन-आलोक राठौर*
*कोंच(जालौन)* कुठौंद थाना अंतर्गत ग्राम पिचौरा मे बीते दिनो गांव के रामहेत पुत्र मस्तराम प्रधान व पुत्र अल्पेश सहित उनके साथियो से कुछ अराजक तत्वो ने जोरदार प्राण घातक हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए इसकी प्राथमिकी कुठौन्द थाने मे दर्ज हो चुकी है परन्तु अभियुक्तो की गिरफ्तारी न होने से उनके हौसले इस कदर बुलंद है कि आज पीड़ित परिवार जब गांव पहुंचा तो फोन पर पुनः उनको जान से मारने की धमकी दी गई है इस घटना पर जनपद के राठौर समाज मे अत्यंत आक्रोश व्याप्त हो गया है इस घटना को लेकर राठौर समाज के युवा जिलाध्यक्ष आलोक राठौर ने कहा कि समाज के लोगो पर इस तरह की घटनाये हो रही है जो ठीक नही है और पीड़ित पक्षो को ही हमलावर देख लेने की धमकी दे रहे है इस मामले मे उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस मामले मे त्वरित कार्यवाही कर नामजद आरोपियो पर कानून का शिकंजा कसा जाये अगर कोई कार्यवाही नही होती है तो पूरे जनपद मे समाज के लोग आंदोलन करने पर विवश होंगे इस मामले को लेकर राठौर समाज मे भारी रोष ओर नाराजगी देखने को मिल रही है
*जिला सवांददाता जालौन – पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट*
Star Public News Online Latest News