मांग पूरी नहीं हुई तो पनियरा ब्लाक के प्रांगण में भाकियू की लगेगी पंचायत

पनियरा(महराजगंज) :- पनियरा ब्लॉक के कोटेदारों द्वारा भारी अनियमितता देखने को मिला मंगलवार को ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव राम आशीष के तत्वधान में तथा ब्लॉक अध्यक्ष पनियरा राजेंद्र सिंह की उपस्थिति में खंड विकास अधिकारी गिरजा पांडे को अपनी 4 सूत्री मांगो को लेकर कार्यवाही की मांग की भाकियू प्रतिनिधिमंडल द्वारा अपने मांग पत्र में लिखा गया कि पनियरा ब्लाक के अधिकांश कोटेदारों द्वारा सरकारी राशन की दुकान संचालन करने वाले लोगों द्वारा निशुल्क राशन वितरण जिस पर 2 किलो चना प्रति कार्ड निर्धारित था लेकिन कोटेदारों द्वारा एक 1 किलो चना उपभोक्ताओं का काटकर सिर्फ एक ही किलोचना वितरण किया गया तथा मई माह से कोटेदारों द्वारा मिट्टी का तेल संबंधित डिपों से उठाकर बाजारों में बेच दिया गया और उपभोक्ताओं में वितरण नहीं किया गया और उन्होंने बताया कि ग्राम मुजूरी अंत्योदय कार्ड धारी इंदुमती पत्नी रंजीत का कार्ड अंत्योदय प्रतिमाह राशन मिलता था लेकिन 3 माह से कोटेदार मुजुरी द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है उपभोक्ता काफी गरीब और परेशान है परिवार भुखमरी के कगार पर है कई जगहों पर शिकायत करने के बाद भी कोटेदार के साथ गांठ के बल पर उपभोक्ता को राशन आज तक नहीं मिल रहा है उसको सभी महीने का जोड़ कर राशन दिलाया जाए और उन्होंने अपने मां मांग पत्र में कहा कि जिन कोटेदारों द्वारा 2 किलो चना के जगह 1 किलो चना दिया गया है उनको डुबकी मुनादी करवाकर के ग्राम सभा में चना और केरोसिन दिलाया जाए मांगे पूर्ण न होने की दशा में भाकियू द्वारा बड़े पैमाने पर कोटेदारों के विरुद्ध अपनी अनिश्चितकालीन पंचायत लगाते हुए धरना प्रदर्शन आज किया जाएगा मांग पत्र देने के क्रम में बेचु प्रसाद जनार्दन पासवान शर्मा चौहान राजेंद्र सिंह रामहित जयप्रकाश तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पनियरा संवाददाता -राजेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

महिला के मौत पर सीएमओ ने लेबर रूम का किया निरीक्षण! अधीक्षक को लगाई फटकार 

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया निरीक्षण। इस दौरान सीएचसी …