घर में गुसा अजगर घर वालो ने पकड़कर वन विभाग को सौपा

गडौरा(महाराजगंज):- ठूठीबारी कोतवाली भरवलिया के समीप चंदन नदी के पास अब्बास शाह घर के अंदर अजगर सर्प अपने शिकार के तलास में घर मे घुसा था । तभी घर वाले ने देखा तो आस पास के लोगों को बुलाकर दिखाया ज्यादा सोर होने पर सर्प ने पीछे सागौन के बगीचे में चला गया गांव के लोगो ने करीब 1घंटे की कटी मुस्कक्त के बाद सर्प को पकड़ लिया ।घर वालो से पूछताछ करने पर पता चला कि ओ लोग मुर्गी पालन करते है और सर्प अपनी शिकार की तलाश में घर में घुसा था ।वन बिभाग को फोन कर के गांव वालों ने वन विभाग के अधिकारी को सौप दिया।

गडौरा संवाददता-महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …