सिंदूरिया (महराजगंज) निचलौल थाना क्षेत्र के निचलौल सिंदुरिया मार्ग पर बरोहिया के समीप एक युवक का मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को सदर कोतवाली के सिंदुरिया में नारायणी नहर के पूर्वी पटरी पर पकड़ कर सिंदुरिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के मिठौरा निवासी अवनेंद्र शर्मा जो किसी काम से निचलौल गया हुआ था जो वापस आते समय बरोहिया के समीप अपनी बाइक रोककर मोबाइल से बात करने लगा जैसे ही बात करके मोबाइल अपने जेब में रखना चाहा तभी पीछे से आ रही बाइक up56 AH 9049 पर सवार व्यक्ति ने मोबाइल छीनकर भागने लगा और जिसकी मोबाइल थी वह पीछा करते हुए सिंदुरिया पहुंचा नहर की पटरी पकड़ लिया और सिंदुरिया में आकर पकड़ा गया और स्थानीय लोग वहां पर जा पहुंचे उसे सिंदुरिया पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दिया।जहाँ पर मोबाइल चोर ने अपना नाम बक्शीस पुत्र रियासत निवासी खजुरिया थाना कोतवाली बताया।
Check Also
बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार
🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …
Star Public News Online Latest News