निचलौल क्षेत्र के जंगलों में पानी लगने से बाहर निकल रहे वन्य जीव

निचलौल(महराजगंज):-सोहगी बरवा की जंगल में बाढ़ के पानी भर जाने से लगातार वन्य जीव जंगलों से बाहर आ रहे हैं इस संबंध में कभी भी बड़ी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता इसमें जानकारी लेते हुए डीएफओ पुष्प कुमार ने बताया कि जंगल में पानी भर जाने के वजह से कभी हिरण तो कभी मगरमच्छ ग्रामीण क्षेत्रों में आ जा रहे हैं इसीलिए विशेष सतर्कता का निर्देश दिए गए हैं साथ ही ग्रामीण को भी जागरूक किया गया है ताकि वन्य वह मानव संघर्ष ना हो।

निचलौल सवांददाता- सूरज मद्धेशिया की रिपोर्ट

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …