*दो पक्षो में जम के हुई मार पीट, एक ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल*


टिकर परसौनी। चौक थाना क्षेत्र के पड़री गांव में रविवार की सुबह मुकदमा दर्ज कराने से खुन्नस खाए आरोपियों ने अपने पड़ोसी रंजीत को दौड़ा कर पीट दिया पीड़ित को अधमरा कर छोड़। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने चौक महराजगंज मार्ग को जाम कर दिया घटना कि सूचना मिलते ही निचलौल एसडीएम, सीओ समेत कई थानों की पुलिस पहुंची।
घटना के बाद मारपीट करने वाले आरोपियों पुलिस देख अपने घर मे ही छिप गया आरोपियों को घर से बाहर निकलने को बोला गया लेकिन घर वाले उसे बाहर नही निकाले उसके बाद पुलिसकर्मी छत के सीढ़ी से चढ़े कर अंदर से उन सभी आरोपियों को बाहर निकाल गिरफ्तार कर लिया गया इस घटना को लेकर दो दिन पहले भी मारपीट हुई थी सूचना के बाद भी मौके पर चौक पुलिस नहीं पहुंची थी शनिवार को पीड़ित चौक थाना पहुंचा था उसके प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया गया था इसी से खुन्नस खाए आरोपियों ने रविवार को पीड़ित रंजीत को पकड़ कर जम कर मारपीट दिया। अधमरे हालत में पीड़ित को चौक महराजगंज मार्ग पर लिटाकर ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। इसके बाद एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस पहुंची। वही घायल ब्यक्ति की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल भेजा गया। चौक थाना प्रभारी धनवीर सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है मामले की छानबीन की जा रही है।

*संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट*

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …