*अंतरास्ट्रीय मानव तस्करी निषेध दिवस अभियान पर जागरूकता वाहन संचालगनकिया गया*

आज दिनांक 29-07-2020 को अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी निषेध दिवस अभियान के तहत कोरोनावायरस एवं मानव तस्करी के बचाव पर जागरूकता वाहन का दुसरा दिन करितास इंडिया दिल्ली के सहयोग से संचालित मानव तस्करी रोध (स्वरक्षा) कार्यक्रम पिछले तीन साल से पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर शाखा नौतनवां भारत- नेपाल सीमा क्षेत्र के गांव में कार्य कर रहे हैं। प्रत्येक वर्ष 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी निषेध दिवस मनाया जाता है, इस वर्ष कोरोनावायरस जैसे भयंकर महामारी से बचाव पर तीन दिवसीय जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा। आज सीमा क्षेत्र के नौतनवां तहसील परिसर से निकलकर पोखर भिण्डा, त्रिलोकपुर,मोहनजोत,मिश्रौलिया, भगवानपुर,सेखुआनी,परसामलिक,सेवतरी,झिगटी,बरगदवा बाजार
गांव में जाकर कोरनावायरस से बचाव जैसे अपने हाथों को साबुन से बार बार धोये, अपनी नाक आंख, मूंह को छूने से बचें,जो बीमार है उनके सम्पर्क से बचें, भीड़ से भरें स्थानों में व सामाजिक समारोहों से बचें,किसी भी वस्तु और सतह को छूने के बाद उसे निसकारमक व साफ करें।तेज बुखार, सुखी खांसी,सिर दर्द, सांस लेने में दिक्कत,शरीर दर्द होने पर तत्काल नजदीक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श लेने पर जोर दिया गया।
यदि कोई व्यक्ति किसी भी बच्चे या महिला/ब्यकति को बहलाकर, फुसलाकर, प्रलोभन देकर,डरा धमकाकर पैसे की लालच देकर लें जाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस 112, चाइल्ड लाइन1098, एस एस बी1903को तुरंत सूचना देना है, सरकारी योजनाओं जैसे मनरेगा, पेंशन,जन धन खाता, श्रमिक पंजिकरण, सामाजिक सुरक्षा (बीमा),पी एम किसान सम्मान निधि, बाल श्रमिक शिक्षा योजना,कन्या सुमंगला योजना पर हैंडबिल,आडियो गीत, एलाउंस के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, पुलिस,एस एस बी,आम जनमानस ने इस पुनीत कार्य को सराहना किया। यह अभियान से लोगों में जागरूकता पैदा होगी, जागरूकता वाहन संचालन में श्रवण कुमार, छेदी प्रसाद, कृष्णकुमार का सहयोग रहा।

*संवाददाता श्याम निगम*

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …