*दिन में हीं समान लेने गये सोने-चाँदी के दुकान पर चोरी*

निचलौल महराजगंज। कोहडवल रोड पर रांमभोली कन्या इण्टर कॉलेज के सामने शैलेश ज्वेलर्स के दुकान पर तीन महिलाये नकाब लगा कर समान लेने पहुँची। दुकानदार ने समान दिखाने के लिए समान काउंटिंग एवं वजन करके पसन्द करने को दिया। वही समान पसन्द करते करते एक महिला ने एक समान को छिपाकर वहाँ से फोन से बात करते करते निकल गई समान पसन्द कर जब दुकानदार को दिया तो उस काउंटिंग के हिसाब से एक कम था। जिससे दुकानदार घबरा गया। और महिलाओं से पूछने लाग जिससे दो महिलाएं उस दुकानदार पर भड़कने लगी महिलाओं से ना उलझ कर दुकानदार ने 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे 112 ने दुकानदार व दोनों महिला को निचलौल थाने ले गई और छान बिन किया। वही निचलौल एसओ निर्भय सिहं ने बताया कि महिला से इसके बार मे पूछने पर पहले इंकार किया गया फिर ज्यादे पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि मैंने नही लिया हैं जो एक और महिला थी वह ली होंगी और महिला ने उस समान के बदले समान का पैसा देने को कहाँ। दोनो के बीच आपसी समझौता हो गया।

*संवाददाता- सूरज मद्देशिया*

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …