देवर ने भाभी पर किया हथियार से हमला*

ठूठीबारी(महराजगंज)ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा में घोली टोला डिघवा में रविवार को कहासुनी के बाद देवर ने अपने भाभी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई इस दौरान हत्या आरोपित देवर को पुलिस ने गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है। मौके पर निचलौल सीओ देवेंद्र कुमार व एडिशनल एसपी पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में भी सुधार  ना होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जो कि रास्ते में पार्वती की मौत हो गई इस मामले में मृतका के पिता कई लोगों के खिलाफ ठूठीबारी थाने पर तहरीर दिया है। सीओ निचलौल देवेंद्र कुमार का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी हिरासत में है पूछताछ की जा रही है प्रकरण में केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

ठूठीबारि सवांददाता-श्याम निगम की रिपोर्ट

Check Also

विनय का भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय मे इंजिनियर पद पर हुआ चयन, क्षेत्र मे खुशी।

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड निचलौल क्षेत्र व सिंदुरिया थाना क्षेत्र स्थित भेड़िया …