सिंदूरियाँ (महराजगंज)एन जी ओ संस्था के मध्यम से ग्राम नियोजन केंद्र आनंदनगर फरेंदा द्वारा छः गाँवो मे जापानी इंसेफैलाइट्स (दिमागी बुखार)एवं संचारी रोग पर चल रहे कार्यक्रम जिसमे सिंदूरिया, बौलीया राजा, मिठौरा, हरतो ड़वां, बरवांराजा,बरगदही बसंतनाथ गाँव शामिल है आज इस छः गाँवो मे नालियों,सुअर बाड़ो,व प्रदूषित जगहों पर चुना छिड़काव तथा नल हैंडपंपो के जल को शुद्धिकरण करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर वितरण किया गया तथा होम विजिट के दौरान लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए मुँह पर मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया तथा अपने हाथों को हमेशा सेनेटाइज करने के बारे मे भी बताया गया, व खाँसी,सर्दी,बुखार,जुखाम के बारे मे भी जानकारी लिया गया, इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रेमसागर गुप्ता, सी सी बीररबहादुर यादव तथा वॉलेंटियर नीरज गुप्ता उपस्थित रहे।
सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट