कदौरा (जालौन)कदौरा थाने में तैनात एक सिपाही द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सिपाही काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। आज सिपाही ने फांसी तत्वलगा ली जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सिपाही महोबा का रहने वाला था और पिछले 1 साल से कदौरा थाने में तैनात था। घटना की जानकारी के बाद से थाने में हड़कंप मचा हुआ है। सभी उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे सिपाही का परिवार झांसी में निवास कर रहा था उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। इस घटना के पीछे क्या कारण है। क्या सिपाही ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है या नहीं। इन सभी सवालों के जवाब को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह ने बताया की जाँच के उपरान्त पता चलेगा की सुसाइड करने का क्या कारण था।
*जिला सवांददाता जालौन पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट *
Star Public News Online Latest News