नई दिल्ली। अमेरिका में रोजाना 40 से 45 हजार कोरोना के केस मिल रहें थे। अब भारत मे भी इतने ही मामले सामने आ रहें हैं। गुरुवार को 48 हजार 446 केस सामने आए हैं और 755 मरीजों की मौत हुई हैं। लेकिन राहत की बात यह हैं कि 33 हजार 326 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। देश मे कोरोना के कुल 12 लाख 88 हजार 130 केस हो गए हैं। इनमे से 4 लाख 39 हजार 475 एक्टिव केस हैं और 8 लाख 17 हजार 593 मरीज रिकवर हो चुकें हैं वहीं 30 हजार 645 मरीज की मौत हो चुकी हैं।
Check Also
फर्जी भुगतान के चक्कर में 20 दिनों से लग रहा हाजिरी
🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)जिम्मेदार मनरेगा धनराशि का दुरुपयोग करने के लिए हर जतन कर …