नौतनवा(महराजगंज)*महराजगंज में कोरोना का संक्रमण जिला जेल के गेट तक पहुंच गया है। कारागार के गेट पर बाहर तैनात एक संतरी जांच में पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा सदर तहसीलदार समेत सात लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे तहसील से लेकर जेल तक हड़कंप की स्थिति बनी रही। जेल को सैनेटाइज कराया गया है। सभी को इलाज के लिए कोविड केयर हास्पिटल पुरैना में शिफ्ट कर दिया गया है।*जिले में बुधवार को सात नए केस मिले हैं। इनमें से पांच महराजगंज नगर पालिका क्षेत्र के हैं। सदर तहसीलदार व जेल के संतरी के अलावा राजीव नगर के एक निजी अस्पताल का भी एक व्यक्ति संक्रमित है। शास्त्रीनगर, पंतनगर में भी एक-एक शख्स में कोरोना का संक्रमण मिला है। इसके अलावा सिसवा के जायसवाल नगर मोहल्ला व घुघली नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में रहने वाला 42 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।*नगर पालिका ने जेल को सेेनेटाइज किया*
*जेल के बाहरी गेट पर तैनात संतरी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जेलर अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमित कर्मी देवरिया का रहने वाला है। उसकी ड्यूटी जेल के गेट पर बाहर थी। संक्रमण की पुष्टि के बाद उसे इलाज के लिए भेज दिया गया। नगर पालिका की मशीन से जेल के बाहरी मुख्य गेट व परिसर, कार्यालय को सैनेटाइज कराया गया।*
*26 संक्रमित इलाज के बाद घर लौटेबुधवार को जिले के 26 संक्रमित इलाज के बाद डिस्चार्ज होकर घर लौटे। इनमें से 25 संक्रमित कोविड केयर हास्पिटल पुरैना से और एक संक्रमित मेडिकल कालेज गोरखपुर से डिस्चार्ज हुआ है।*बुधवार को सात लोग संक्रमित मिले हैं। सभी को इलाज के लिए कोविड केयर हास्पिटल पुरैना में शिफ्ट करा दिया गया है। बुधवार को 26 लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज हुए।*डॉ. उज्ज्वल कुमार, डीएम*
*जिला सवांददाता-रत्न गुप्ता की रिपोर्ट*