*चीन ने दुनिया के सबसे बड़े बांध को विस्फोटक से उड़ाया*

नई दिल्ली। चीन में मूसलाधार बारिश से नदिया उफान पर हैं और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई । ऐसे में चीन ने यंगत्यजी नदी नदी की सहायक चुहि नदी पर बने दुनिया के सबसे बड़े बांध को विस्फोटक से उड़ा दिया।बांध का जलस्तर खतरनाक निसान से 15 मीटर से ज्यादा बढ़ गया था। ऐसे में नदी के बेसिन से बाढ़ के दबाव को कम करने के लिए डैम को उड़ा दिया गया। चीन में फ्लड से अब तक 100 से ज्यादे लोगो की मृत्यु हो चुकी हैं।

Check Also

सिंदुरिया में अराजक तत्वों ने तोड़ी डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में शुक्रवार की देर …