महराजगंज में सभासद समेत मिले चार कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 102

एस पी न्यूज(सवांददाता)महराजगंज जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है। मंगलवार को एक सभासद समेत चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी डॉ.  उज्ज्वल कुमार ने की है।*उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए भेजे गए कोरोना नमूनों की जांच रिपोर्ट आई है। इसमें 4 नमूना कोरोना संक्रमित मिला है। इनमें से 2 लोग बृजमनगंज, एक बड़हरा खुर्द परतावल तथा एक राजीव नगर महराजगंज का निवासी है।*इन्हे इलाज के लिए कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है। इस प्रकार अब जनपद में कोरोना के कुल मामले 292 हो गए हैं। कोरोना सक्रिय मामले 102 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 177 हो गई है।*

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …