ठूठीबारि(महराजगंज)विकास खण्ड निचलौल के ग्राम सभा चटिया,भरवलिया,तुरकहिया सभी गाँव कभी भी डूब सकता है नेपाल की पहाड़ो पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण इस समय झरहि नदी बिल्कुल उफान पर है कहि कहि तो बाँध अभी से टूट चुका है जिसके कारण नदी का पानी किसानों की खेतो को डुबो चुका है वही किसान भी परेसान है कही ऐसा न हो कि पहाड़ो पर बारिस अधिक होने से हमारी फसल नुकसान न हो जाये जो कि बर्षात के पहले शासन द्वारा बाँध का निर्माण हुआ था लेकिन वो बाँध बर्षात की पहली बारिश को ही झेल न सका अभी तो बर्षात बाकी है लोग डरे हुए है कहि बर्षात के बाद नदी का पानी उफान न करदे जिससे गाव भी डूबने का डर है।
ठूठीबारी स्थित चन्दन नदी व झरही नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ता हुआ देखा जा रहा है
ठूठीबारि सवांददाता-श्यामा निगम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News