दो दिन लॉकडाउन का दिख रहा असर
ठूठीबारि(महराजगंज) मिनी बाबा धाम के नाम से जाना जाने वाला नाम इटहिया शिव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भक्तो की भीड़ का हुजुम देखी गयी ।वही भगवान शिव के दर्शन करने वाले भक्तों में भी कमी आयी है। और आज बानाए गए बैरिकेटिंग बिल्कुल खाली था जिससे कहा जा सकता है कि आज भक्त भगवान के दर्शन को नही आ सके जिससे शिवालय खाली है।
ठूठीबारि सवांददाता-श्याम निगम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News