महराजगंज: चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले, सऊदी से आए शख्‍स के बाद बेटा-बेटी भी निकले संक्रमित

नौतनवा(सवांददाता)*महराजगंज में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार की रात धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जुड़ीं सात आशा कार्यकर्त्रियों व एक फार्मासिस्ट के साथ ही सोमवार को फिर चार नए मरीज मिले। इनमें सऊदी अरब से आने के बाद संक्रमित मिले शख्स के बेटा-बेटी भी शामिल हैं। वहीं, पुलिस लाइन का एक कुक भी संक्रमित मिला है।*बेलवा में सऊदी से लौटे संक्रमित शख्स के बेटा-बेटी भी कोरोना पॉजिटिव*
*सिसवा क्षेत्र के बेलवा चौधरी गांव में 15 दिन पहले सऊदी अरब से आए एक शख्स में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद रविवार की शाम को आई रिपोर्ट में उसके पुत्र व पुत्री भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह गांव पहले से ही कोरोना का हॉटस्पॉट है। अभी तक यहां तीन संक्रमित मिल चुके हैं। जबकि संक्रमित की पत्नी की रिपोर्ट सामान्य आई है।*गुरली रमगढ़वा में चाचा के बाद भतीजी भी संक्रमित*
निचलौल ब्लॉक के गुरली रमगढ़वा निवासिनी एक किशोरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उसका नमूना 10 जुलाई को जांच के लिए भेजा गया था। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को उसे कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना में इलाज के लिए भेज दिया गया। इसके पहले सात जुलाई को संक्रमित बालिका के चाचा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।

*पुलिस लाइन के कुक में भी संक्रमण*
सोमवार को जिले में मिले चार नए संक्रमित मरीजों में एक पुलिस लाइन का कुक भी है। आरआई रामदुलार के अनुसार कुशीनगर जिले के निवासी कुक में संक्रमण की पुष्टि के बाद सभी एहतियात बरती जा रही है*।

*धानी की संक्रमित सात आशा कार्यकर्त्रियों के गांव बने हॉटस्पॉट, सीएचसी भी सील
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानी की सात आशा कार्यकर्त्रियों व एक फार्मासिस्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रशासन ने सोमवार को सात गांवों व धानी सीएचसी को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। कंटेनमेंट जोन को सील कर आवाजाही पर रोक लगा दी गई। वहीं धानी सीएचसी के संक्रमित मिले फार्मासिस्ट का मोहल्ला फरेंदा कस्बे का विकास नगर पहले से ही हॉटस्पॉट है। अब तक यहां दो पॉजिटिव मिल चुके हैं। एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल ने बताया कि आशा कार्यकत्रियों के गांव चौका, कोइलाडाड़, झागपार, कानापार, धानी बाजार, करमहा खास व मरहठा के कंटनमेंट जोन के अलावा धानी सीएचसी को भी सील कर दिया गया है। धानी बाजार की सभी दुकानों को अगले आदेश तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है।*

*सोमवार को महराजगंज में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इन सभी को कोविड केयर हास्पिटल पुरैना में भर्ती कराया गया है।*
*डॉ. उज्ज्वल कुमार, डीएम*

*कोरोना मीटर*
अब तक कुल केस 282
अब तक ठीक      160
अब तक मौत        03
एक्टिव केस         119

*जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट*

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …