सोनौली बाडर आने से पहले नेपाल मे 5 किलो अफिम बरामद एक गिरफ्तार* 

 नौतनवा(महराजगंज) *नेपाल के हेटौडा मकवानपुर से दो युवक मोटरसाईकिल से सोनौली बाडर डिलेवरी 5किलो अफिम को देने चले नेवारपानी के पास पुलिस चेकिग मे एक युवक भाग निकला एक पकडा गया उसके पास से 5किलो अफिम बरामद हुआ । पलसर मोटर साईकिल नम्बर ना 43 प- 5784 बरामद नेपाल पुलिस ने किया ।।                                       मकवानपुर डी एस पी सुशिल सिह राठौर  ने बताया की 5किलो अफिम सोनौली बाडर जाने वाली थी पकडे हुये युवक से पूछ ताछ हो रही है और.फरार युवक की तलाश जारी है । बरामद अफिम की किमत एक करोण रुपया अन्तराष्टिय मूल्य है ।*

जिला सवांददाता महराजगंज-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …