*सुबह से ही एस डी एम ने क्षेत्र का दौरा कर लोगो को घरों में रहने की हिदायत दी*
*कोंच(जालौन)* उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा पूरे राज्य में तीन दिन का सम्पूर्ण लॉक डाउन घोषित होने के बाद स्थानीय प्रशासन के अधिकारी बराबर पालन कराने के लिये कड़ी मेहनत करते रहे रविवार को खुद एसडीएम अशोक कुमार वर्मा सुबह से ही सब्जी मंडी सराफा बाजार रामगंज पसरट बाजार सहित सभी जगहों पर दौरा कर लॉक डाउन की स्थिति देखी एस डी एम के सख्त तेवर दिखे उन्होंने कई सब्जी ठेले वालो को अपने अपने घर जाने को कहा और कहा कि अगर इस लॉक डाउन में दिखाई दिये तो सख्त कार्यवाही की जायेगी इस तीन दिवसीय सम्पूर्ण लॉक डाउन में प्रशासन की सख्ती के चलते पूरा मार्केट बन्द रहा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी एसडीएम अशोक कुमार सीओ आर पी सिंह प्रभारी निरीक्षक इमरान खान कोतवाल अपराध उदयभान गौतम एसएस आई राजेश कुमार सिंह मंडी चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह खेड़ा चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव सागर चौकी प्रभारी संजीव कुमार कटियार सुरई चौकी प्रभारी मदन पाल दरोगा कमल नारायण राकेश शुक्ल मुन्नालाल प्रभुदयाल लालजी रमेश *चन्द्र तिवारी धर्मेन्द्र कुमार सहित कई कर्मी लगे रहे
*जिला सवांददाता-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट*