एस पी न्यूज(सवांददाता)*गुरुवार की रात में ग्रिल काटकर भाग निकले थे कैदी।*अस्थायी जेल से गुरुवार की देररात ढाई बजे खिड़की का ग्रिल तोड़कर फरार हुए दोनों कैदी गोरखपुर में पकड़ लिए गए हैं।*कोविड-19 के चलते महर्षि विद्या मंदिर मड़वा नगर में स्थापित अस्थायी जेल में संत कबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली अंतर्गत धोबी टोला मगहर निवासी अजय कुमार पुत्र छेदी व दुधारा थानाक्षेत्र के परसा कला गांव निवासी मो.वसीम पुत्र तौअब को बंद किया गया था। यहां से दोनों कैदी भागकर गोरखपुर पहुंच गए। इधर बस्ती पुलिस इनकी तलाश में आसपास के गलियों और सड़कों पर दौड़ती रही। सूचना पर क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने शनिवार की सुबह गीडा गोरखपुर में फरार बंदी अजय के एक रिश्तेदार के घर छापेमारी की। इस दौरान दोनों वहीं पर मिल गए। स्वाट टीम दोनों को पकड़कर बस्ती ले आई है। पूरे दिन इसकी चर्चा होती रही। स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पांडेय ने कहा कि इस बारे में सीओ सिटी से बात कीजिए। लापरवाही में दो जेलकर्मी सस्पेंड। *जेल के दो कर्मचारियों को अस्थायी जेल में ड्यूटी के प्रति लापरवाही महंगी पड़ गई। दो बंदियों के फरार होने के मामले में प्रधान बंदी रक्षक विन्ध्याचल दीक्षित और बंदी रक्षक कृष्ण कुमार मणि को जेल प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है। जेलर सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि की है। जेल प्रशासन ने दोनों को सस्पेंड कर निलंबन अवधि में सिद्धार्थनगर जेल से अटैच कर दिया गया है*प्रधान बंदी रक्षक पर आरोप है कि उनके द्वारा बैरक ड्यूटी के दौरान दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया गया। जबकि बंदी रक्षक पर आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी बदलने पर जब नागरिक पुलिस व होमगार्ड के जवान मौके पर नहीं आए तो उसकी सूचना न तो जेल प्रशासन को न ही पुलिस के उच्चाधिकारियों को दिया*
जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News