परसौनी(महराजगंज):-कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में गांव के ही दूसरे जाति के लड़के ने किशोरी को अपने झांसे में लेकर अश्लिल विडियो बनाया और शारीरिक सम्बन्ध के साथ ब्लैक मेल करता रहा किशोरी ने जब युवक से शारीरिक सम्बन्ध से आनाकानी करने लगी तो उसका अश्लील वीडियो गांव सहित।अपने मित्रों के पास बाहबाही में वायरल कर दिया अश्लील वीडियो देखते ही परिजन परेशान हो गए और यह वीडियो तमाम ग्रुपो में हवा के तरह फैल गया और यह चर्चा का विषय बना हुआ है यह वीडियो जब अधिकारियों के संज्ञान में आया तो मुकामी पुलिस आरोपी युवक को पकड़ कर कोतवाली पहुचा दिया ।जहा अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस लगी हुई है ।
संवाददाता रईश आलम की रिपोर्ट
Check Also
अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप
🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …