भूतपूर्व सैनिकों ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मान

ठूठीबारि(महराजगंज) सारे विश्व में कोरोना संकट काल में महामारी छाया हुआ था वही नौतनवा महाराज गंज के प्रशासन अधिकारीयो ने भारत और नेपाली प्रवासी मजदूरों की अच्छी देख भाल के साथ साथ रहने खाने की अच्छी सुबिधा उपलब्ध करवाया गया और कोरोना संकट कॉल में भी एक योद्धाओ का काम किया और फिर नेपाल एवँ भारत में फसे नेपाली एवँ भारतीय प्रवासी मजदूरो को एक दूसरे के देशों में पहुचाने का काम किया और नेपाल भारत के रिश्ते को और मजबूत बनाने का काम किया और ऐसे में हम भूतपूर्व सैनिक मनोज कुमार राना जिलाध्यक्ष गोरखा समाज एवँ प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय गोरखा परिसंघ एवँ भूतपूर्व सैनिकों ने
1 – थाना अध्यक्ष शिव मनोहर यादव
2 – चौकी इंचार्ज स्वतंत्र कुमार सिंह
3 – उपनिरीक्षक समयधारी पाण्डेय
4 – उपनिरीक्षक सूर्यप्रकाश पाण्डेय
5 – उपनिरीक्षक गौरव यादव साहब लोगों को अंग वस्त्र ओड़ा कर भगवान बुद्ध जी की प्रतिमा भेट करने का अवसर प्राप्त हुआ और हमे ऐसे कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं को सम्मान करना चाहिए ताकि ऐसे योद्धाओं का सदैव मनोबल एवँ हौसला अफजाई होता रहे !
इस कार्यक्रम में अंग वस्त्र ओढ़ा कर उपस्थित
सूबेदार विजय साहू ,
हवलदार केश बहादुर गुरूंग
हवलदार चुन्ने गुरूंग
हवलदार अनिल राना
हवलदार प्रदीप थापा
हवलदार अजय राना
हवलदार अनिल शाही
हवलदार बिनोद उपाध्यक्ष
समाज सेवी रवि तिवारी आदि
भूतपूर्व सैनिक
मनोज कुमार राना
जिलाध्यक्ष गोरखा सामाज एवँ प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय गोरखा परिसंघ नौतनवा महाराज गंज उत्तर प्रदेश

 

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …