*कोरोना महामारी को लेकर लोगो से मास्क पहने की अपील*
*सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे लोग-ड़ा अवधेश सिंह*
*कोंच(जालौन)* आज गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ड़ा सतीश कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ड़ा अवधेश सिंह कोंच आये और उन्होने कोतवाली से पैदल गस्त करते हुये लोगो से कोरोना महामारी को लेकर सावधान रहने की अपील की उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाब के लिये सभी को मास्क लगाना ही जरूरी हो गया है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे कम से कम अपने घरो से ही निकले उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को हराना है तो सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना बहुत ही आवश्यक है इस दौरान कोतवाल इमरान खान दरोगा राकेश कुमार शुक्ला दरोगा कमल नारायण दरोगा प्रभुदयाल दरोगा धर्मेन्द्र कुमार सिपाही अजीत सिंह शीशपाल सिंह धर्मराज अजय कुमार कमलेश कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे
*जिला सवांददाता -पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News