अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष बने आलोक राठौर

*ना जातिवाद न प्रान्तवाद अब चलेगा सिर्फ विकास वाद-आलोक राठौर*

*कोंच(जालौन)* अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पाल राठौर भोपाल ने उत्तर प्रदेश में संगठन का विस्तार करते हुये युवाओ के चहेते और समाजसेवी आलोक राठौर व्यौना राजा युवा जिलाध्यक्ष राठौर समाज जालौन को युवा शाखा का प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ का बनाया गया है और उनसे अपेक्षा की है कि वह संगठन के कार्य मे तेजी के साथ लग जाये और युवाओ को जोड़ने के लिये प्रदेश के दौरे करे इस दौरान आलोक राठौर ने कहा कि संगठन में पिछड़े वर्ग से जुड़े लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का काम किया जायेगा और पूरे उत्तर प्रदेश में संगठन पहुंचे इसके लिये वह तेजी के साथ लग जायेंगे

*जिला सवांददाता जालौन पवन कुमार राठौर  की रिपोर्ट*

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …