गांव की पंचायत में नहीं हो सका था कोई फैसला, बेरहमी से कत्‍ल कर नदी में फेंक दी लड़के की लाश*

परसौनी(महराजगंज) चौक थाना क्षेत्र के ग्राम जगपुर टोला जोगिया के पास मंगलवार को रोहिन नदी में हत्या कर फेंकी गई 22 वर्षीय युवक की लाश मिली। ग्राम प्रधान की सूचना पर सीओ निचलौल देवेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक चौक धनबीर सिंह मौके पर पहुंचे। शव को नदी से निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। युवक की लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

मृत युवक की पहचान मनोज साहनी पुत्र राम अचल साहनी (22) के रूप में हुई। वह चौक थाना क्षेत्र के सलामतगढ़ का रहने वाला था। चार भाइयों में तीसरे नम्बर के मनोज का शव घर से चार किमी दूर रोहिन नदी में पानी की धारा में बहता हुआ जगपुर गांव के जोगिया टोला के पास किनारे अटका था। प्रधान सुरेश प्रसाद ने पुलिस को सूचित किया। शव पानी में पड़ा होने के चलते फूल गया था। ग्रामीणों के मुताबिक शव को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे युवक के आंख को भी फोड़ दिया गया हो और गुप्तांग को भी क्षतिग्रस्त किया गया हो। पुलिस फिलहाल मौत की वजह को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बता पा रही है।

सोमवार की शाम से लापता था युवक
जगपुर गांव जोगिया टोला में जिस युवक की लाश रोहिन नदी में मिली वह सोमवार की शाम से ही गायब था। परिजन उसे ढूंढ रहे थे। रोहिन नदी में युवक की शव मिलने की सूचना परिजनों तक पहुंची। परिजन भी मौके पर पहुंचे।

चार दिन पहले हुई थी पंचायत
रोहिन नदी में युवक के शव मिलने की बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। यह बताया जा रहा था कि किसी मामले में युवक को लेकर चार दिन पहले पंचायत भी हुई थी। लेकिन उसमें कोई निर्णय नहीं हो पाया था। इसी दौरान सोमवार को युवक लापता हो गया। मंगलवार को उसकी लाश मिली।

जगपुर गांव के जोगिया टोला के समीप रोहिन नदी में मंगलवार को एक युवक की लाश मिली। शव पानी में था। प्रथम दृष्टया जांच में युवक के शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखाई दिये। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।

सवांददाता-रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …