*बसपा में गोरखपुर मंडल की कमान संभालेंगे चार पदाधिकारी, ऐसे हुआ बदलाव*
एस पी न्यूज़ (सवांददाता)
*गोरखपुर मंडल में पूर्व जिला महासचिव हरिप्रकाश निषाद राधेश्याम भारती सुरेश चंद भारती व सुरेश प्रसाद को मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया गया है।*…
*गोरखपुर,बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में एक बार फिर सांगठनिक ढांचे में परिवर्तन किया गया है। अब गोरखपुर मंडल की कमान चार पदाधिकारियों के हाथ में होगी। इनमें से दो-दो पदाधिकारी दो-दो जिलों की जिम्मेदारी देखेंगे। मंडल स्तर पर मुख्य सेक्टर प्रभारी जबकि जिला स्तर पर चार सेक्टर प्रभारी को नामित किया गया है।*
*एक बार फिर किया गया सांगठनिक ढांचे में बदलाव*
*बसपा प्रमुख मायावती ने चार जुलाई को दिल्ली में नए सांगठनिक ढांचे की घोषणा की थी। गोरखपुर, बस्ती एवं फैजाबाद मंडल की जिम्मेदारी तीन पदाधिकारियों को दी गई है। इस बार ये मुख्य सेक्टर प्रभारी कहे जाएंगे। टीम में तीनों पुराने चेहरों को तरजीह दी गई है। पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार, सुधीर कुमार भारती व सुरेश कुमार गौतम को तीन मंडलों में संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।*
*मंडल में मुख्य सेक्टर प्रभारी व जिले में सेक्टर प्रभारी हुए नामित*
गोरखपुर मंडल में पूर्व जिला महासचिव हरिप्रकाश निषाद, राधेश्याम भारती, सुरेश चंद भारती व सुरेश प्रसाद को मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। हरिप्रकाश निषाद व राधेश्याम भारती की टीम गोरखपुर व महराजगंज जबकि सुरेश चंद भारती व सुरेश प्रसाद की जोड़ी कुशीनगर व देवरिया की जिम्मेदारी उठाएगी। बात गोरखपुर जिले की करें तो जिला कमेटी के साथ मिलकर काम करने के लिए चार सेक्टर प्रभारी बनाए गए हैं। जयकार प्रसाद, प्रेम कुमार, विजय कुमार व पूर्व जिलाध्यक्ष रामनयन आजाद को पार्टी प्रमुख की ओर से जिम्मेदारी दी गई है।
*पार्टी ने शुरू की चुनाव की तैयारियां*
*बसपा ने 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी तेज कर दी हैं। नए पदाधिकारी बूथ स्तर तक की कमेटियों के कार्यों की समीक्षा करेंगे और रिपोर्ट अपने ऊपर के लोगों को सौंपेंगे। नए लोगों को पार्टी से जोडऩे पर भी काम किया जाएगा। कोरोना काल में जमीन पर बदले हालात को देखते हुए नए सिरे से समीक्षा की जाएगी। पार्टी के जिलाध्यक्ष घनश्याम चंद खरवार ने कहा है कि बसपा प्रमुख ने संगठन स्तर पर कुछ बदलाव किए हैं। स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों का नाम तय हो गया है।*
जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट