Breaking News

कुशीनगर में भाजपा नेता और समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, कई गाडि़यां सीज

एस पीन्यूज(सवांददाता)कुशीनगर के कसया थाने में सोमवार की देर रात मारपीट के एक मामले में पैरवी करने पहुंचे भाजपा नेता संतोष सिंह सहित कई अज्ञात लोगों पर पुलिस ने उपद्रव और निषेधाज्ञा उल्लंघन का केस दर्ज किया है। भाजपा नेता की लग्‍जरी गाड़ी और समर्थकों की दस बाइक भी सीज की गई है। आरोप है कि भाजपा नेता ने थाने में कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हुए उपद्रव किया। पुलिस ने भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया था। बाद में कुशीनगर विधायक प्रतिनिधि के हस्तक्षेप पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया।*भाजपा नेता सिंह ने पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के गांव कुड़वा दिलीपनगर में मनबढ़ युवकों द्वारा गांव के तीन युवकों को मारपीट कर लहूलुहान करने से नाराज ग्रामीण डॉक्टरी के बाद थाने पर मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे थे। बीते शुक्रवार को भी मनबढ़ युवकों ने बलिराम सिंह को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है। आरोप है कि सोमवार की रात फिर से उन्हीं मनबढ़ों ने कुड़वा जीतबहादुर टोला के सोनू, सिकंदर और बिट्टू को मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने घायलों को कसया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था। घायल युवकों के समर्थन में भाजपा नेता भी थाने पहुंचे थे।*

*पुलिस का कहना है कि अभी जांच और पूछताछ की प्रक्रिया चल रही थी कि भाजपा नेता भड़क गए और पुलिस को केस दर्ज करने को लेकर अनाप-शनाप बोलने लगे। मौजूद पुलिस कर्मियों के बल प्रयोग करने पर समर्थक परिसर से भागे। घटना की जानकारी पाकर कुशीनगर विधायक के प्रतिनिधि दिव्येंदु मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। विधायक प्रतिनिधि के हस्तक्षेप पर भाजपा नेता को चेतावनी देकर थाने से छोड़ा गया। पुलिस ने संतोष की लग्जरी गाड़ी व समर्थकों की दस मोटर साइकिलें सीज कर दी।*

*थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि विधिक कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी और समर्थक नशे में प्रतीत हो रहे थे। आपत्तिजनक बातें बोलते हुए उपद्रव कर रहे थे। मारपीट के मामले में निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।*

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …