टिकर परसौनी(महराजगंज):-ग्रीन माउन्ट एकेडमी के बच्चों ने विद्यालय से सटे सड़क और गांव के बाहर सड़क के किनारे वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण का शुभारंभ करते समय स्कूल के मैनेजर सलाहुद्दीन प्रिंसिपल गिरजेश वर्मा जियाउलहक जितेन्द्र यादव विजय मिश्रा 94 पौधारोपण किए साथ ही स्कूल के मैनेजर ने बताया गया कि वृक्ष पुत्र के समान होते हैं इसके संरक्षण के बारे में स्कूल के प्रिंसिपल ने विशेष चर्चा करते हुए कहा जिस प्रकार अपने संतान की रक्षा करते हैं ठीक उसी प्रकार पौधों को भी रक्षा करना चाहिए वृक्ष है तो जनजीवन स्वस्थ है हरियाली है वृक्षों से हमें अनेक लाभ होते हैं जियाउलहक ने यह भी बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को एक एक पौधे लगाते रहना चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण हमारी हरियाली बनी रहे जीव जंतु जनजीवन स्वास्थ्य बना रहे प्रदूषण से बचने हेतु पौधा लगाना अति आवश्यक होता है
संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट