टिकर परसौनी, प्रेमी के संग एक प्रेमिका मंगलवार की रात फरार हो गयी। सुबह जब परिजन उसके कमरे में उसे जगाने गये तो वह विस्तर से गायब रही। जाँच पड़ताल करने पर पता चला कि गांव के ही एक लड़के के साथ फरार हो गयी। लड़की के पिता ने उसके प्रेमी के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दिया। प्रेमी के घर पहुंची पुलिस ने प्रेमी के भाई को पकड़ थाने ला पूछताछ में जुट गयी। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी एक प्रेमी का गांव के ही एक प्रेमिका से दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो आपस मे मिलते और अपने दर्द एक दूसरे को कहते। दोनो का प्रेम परवान चढ़ता गया। जब कभी दोनों नही मिल पाते तो मोबाइल फोन से बात करते। यह बात जब प्रेमिका के घर वालो को पता चला तो उस पर प्रेमी से न मिलने व बात न करने का दबाव बनाने लगे। फिर भी प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए बेताब रहती थी। दोनो के परिजनों ने दोनों पर दबाव बनाया तो दो प्रेमी व प्रेमिका साथ जीने मरने की कसमें खाते घर छोड़ फरार होने की कवायद में जुटे। मंगलवार की रात दोनो मौका देख अपने घर से फरार हो गये। प्रेमिका के पिता ने बुधवार को आरोपी प्रेमी के खिलाफ चौक बाजार थाने में लिखित तहरीर दिया। चौक पुलिस ने बुधवार को आरोपी प्रेमी के बड़े भाई को पकड़ थाने ले गयी। जबकि थानाध्यक्ष धनवीर सिंह ने बताया कि तहरीर नही मिला है। इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
संवाददाता- रईस आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News