*नौतनवां विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने 20 हजार बच्चो के फीस माफी का किया ऐलान*

नौतनवां/महराजगंज: कल दिनांक 30 मई 2020 को नौतनवा नगर में स्थित विधायक अमनमणि त्रिपाठी के कैंप कार्यालय पर विधायक अमनमणि त्रिपाठी नें एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वह अपने जितने शिक्षण संस्थान हैं सभी शिक्षण संस्थानों की फीस माफ कर रहे हैं उन्होंने बताया नौतनवा में स्थित मॉडर्न अकेडमी, नौतनवा इंटर कॉलेज, राजीव गांधी पी.जी कॉलेज, राजीव गांधी फार्मेसी कॉलेज, एवं राजीव गांधी पी.जी कॉलेज लक्ष्मीपुर,मोर्डन एकाडमी लक्ष्मीपुर में लगभग 20 हजार से अधिक बच्चे शिक्षा लेते हैं। इस कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन होने के कारण इनकी परिवारिक स्थिति को देखते हुए तीन महीने के फ़ीस माफ करने का आदेश दे दिया गया है। और साथ ही जितने भी शिक्षण संस्थान है प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा उनसे भी इस महामारी के दौरान फीस माफी करने की अपील की उन्होंने बताया कि कोई भी शिक्षण संस्थान अगर अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाता हो तो उसे अपने नगर के चेयरमैन या फिर मुझे यह बात बताऐं उन्होंने बताया कि इस समस्या को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक ले जाएंगे और लगभग सभी शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों की 3 महीने की फीस माफ करने की बात मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखेंगे।इसी दौरान नौतनवा नगर पालिका के चेयरमैन गुड्डू खान ने बच्चों के साथ उनकी फीस माफी की समस्या को लेकर विधायक से मिले बच्चों के मासूम चेहरे जो अपनी जुबानी कागज के तख्ते पर लिखकर अपने माता पिता की परेशानियों से अवगत कराया चेयरमैन गुड्डू खान ने फीस माफी के एलान पर विधायक को धन्यवाद दिया इस दौरान विधायक प्रतिनिधि नुरुल हुदा अंसारी, नेहाल इराकी, बंटी बाबा, प्रहलाद नेता, रामानन्द रौनियार आदि लोग उपस्थित रहे।

*विवेक गुप्ता की रिपोर्ट*

Check Also

फर्जी हाज़िरी भर कर किया जा रहा फर्जीवाड़ा

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)मनरेगा में धाधली थमने का नाम नहीं मिठौरा ब्लाक के ग्राम …