*महराजगंज*
जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक एके सिंह के तबादला से रिक्त जेल अधीक्षक पद की जिम्मेदारी डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने अपर एसडीएम सदर अविनाश कुमार को सौंपी है।
जिला कारागार महराजगंज के वरिष्ठ जेल अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह का तबादला केंद्रीय कारागार वाराणसी हो गया है। वह कार्यमुक्त भी हो चुके हैं। वर्तमान समय में कारागार विभाग में अधीक्षकों की कमी के चलते जिला कारागार में किसी अधीक्षक कारागार की तैनाती किया जाना वर्तमान समय में संभव नही हो पा रहा है। जिला कारागार महराजगंज की संवेदनशीलता को देखते हुए उत्तर प्रदेश जेल मैनुअल की व्यवस्था के तहत जिला कारागार महराजगंज में अधीक्षक कारागार की तैनाती होने तक किसी मजिस्ट्रेट को अधीक्षक कारागार के दायित्वों के निर्वहन के लिए नामित करने के लिए डीएम को निर्देश मिला था। इसके अनुपालन में डीएम ने अविनाश कुमार, अपर उप जिला मजिस्ट्रेट सदर महराजगंज को अधीक्षक कारागार महराजगंज के पद पर तैनाती होने तक अधीक्षक कारागार महराजगंज के दायित्वों के निर्वहन करने के लिए अधिकृत किया है।
*विवेक गुप्ता की रिपोर्ट*