Breaking News

करोड़ों भारतीयों का प्राइवेट डाटा लीक, साइबर अपराधियों ने हैक किए नंबर-ईमेल*

एस पी न्यूज(दिल्ली)आपकी सुरक्षा में बड़ी सेंध लगी गई, भारत के करोड़ों लोगों के मोबाइल नंबर, पता और ई-मेल हैक हो गए हैं. ऑनलाइन इंटेलीजेंस कंपनी साइबल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि साइबर अपराधियों ने 2.9 करोड़ भारतीयों के व्यक्तिगत डाटा डार्क वेब पर डाल दिए हैं. इसके बाद से करोड़ों लोगों की डिटेल्स हैक होने का खतरा मंडरा रहा है*.
*साइबल ने एक ब्लॉग में शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया गया है कि नौकरी ढूंढ रहे 2.91 करोड़ भारतीयों के निजी डाटा लीक हो गये हैं. कंपनी ने बताया है कि आमतौर पर ऐसी घटनाएं उनकी नजरों में आती रहती हैं, किन्तु इस घटना ने विशेष ध्यान खींचा है. दरअसल, इसमें काफी सारा पर्सनल डाटा शामिल हैं. डाटा में शिक्षा, पता, ईमल, फोन, योग्यता, कार्य अनुभव आदि जानकारियां शामिल हैं*.
*खबर के मुताबिक, महीने के शुरुआत में भारत के सबसे बड़े ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म अनएकेडमी के हैक होने की जानकारी मिली थी. यह डाटा अनएकेडमी पर लीक हुआ है. जो जानकारी लीक हुई है उसमें करोड़ों छात्रों का यूज़रनेम, पासवर्ड, लास्ट लॉगिन डेट, पूरा नाम, ई-मेल आईडी, अकाउंट स्टेटस, अकाउंट प्रोफाइल जैसी आवश्यक जानकारियां शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अनएकेडमी की मार्केट वैल्यू 500 मिलियन डॉलर यानि लगभग 3,798 करोड़ रुपये है*

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …