नौतनवा के क्वारंटीन सेंटर में नेपाली नागरिक की मौत, हंगामा*

एस पी न्यूज(महराजगंज) नौतनवा स्थित राजीव गांधी पीजी कालेज में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में शनिवार की सुबह एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई। यह नागरिक यहां 18 मई को क्वारंटीन किया गया था। *शुक्रवार को उसकी तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल लाकर इलाज कराया गया। इलाज के बाद उसे फिर क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया, जहां शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद सेंटर में रह रहे नेपाली नागरिकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसे प्रशासन की टीम ने किसी तरह संभाला। इसकी सूचना नेपाली प्रशासन को दे दी गई है।*

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …