नौतनवा क्वारेटाइन सेंटर पर भाजपा नगर अध्यक्ष ने खाद्दा सामग्री वितरित किया*

नौतनवा(महराजगंज) नौतनवा नगर के दक्षिणी छोर छपवा चौकी के निकट स्थित क्राइस्ट द किंग स्कूल नौतनवा में प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भाजपा नगर मंडल नौतनवा अध्यक्ष अजय अग्रहरी के नेतृत्व में नगर के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से लगभग 140 प्रवासी यात्रियों को खाद्य सामग्री वितरित किया गया। इस दौरान मेरे साथ नगर के महामंत्री श्री सुनील श्रीवास्तव एडवोकेट जी, राहुल गौड़ जी, उपाध्यक्ष दुर्गा मद्धेशिया जी, किशोर मद्धेशिया जी, पूर्व नगर अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल जी, बृजेंद्र श्रीवास्तव जी, नगर मंत्री सुनील गुप्ता जी, विवेक जयसवाल जी, चेतन चौहान, आकाश पांडे, सोनू मद्धेशिया, प्रदीप कसौधन आदि कार्यकर्ताओं सहित लेखपाल सुनील वर्मा एवं प्रशासन द्वारा नियुक्त कांस्टेबल संदीप पटेल व हीरालाल उपस्थित रहे।*

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …