एस पी न्यूज(महराजगंज)यूपी सरकार और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बीच प्रवासियों के लिये बस चलाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच सरकार को एक नयी चिट्ठी लिखी गयी है*यूपी सरकार और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बीच प्रवासियों के लिये बस चलाने को लेकर चल रहा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. इस संबंध में प्रियंका गांधी के ऑफिस की तरफ यूपी सरकार को एक नयी चिट्ठी लिखी गयी है. इस चिट्ठी में प्रियंका गांधी वाड्रा के पीएस ने कहा है कि वे बसों के साथ वहां मौजूद रहेंगे. प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह ने यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव (गृह) को 19 मई को एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा है कि वे कल यानी 19 अप्रैल की सुबह से बसों के साथ यूपी बॉर्डर पर खड़े हैं. आपके आग्रह अनुसार जब हमने नोएडा-गाजियाबाद की तरफ चलने की कोशिश की तो आगरा बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने रोक लिया. इस चिट्ठी में पुलिस पर यूपीसीसी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ दुर्व्यवहार कर गिरफ्तार करने का आरोप लगाया गया है*प्रियंका के निजी सचिव ने कहा है कि उन्होंने अपनी हर चिट्ठी में साफ कहा है कि श्रमिकों की मदद करना हमारा पहला ध्येय है. उन्होंने इस चिट्ठी के माध्यम से जानकारी दी है कि वे सभी पूरे दिन बसों के साथ यहीं मौजूद है और बुधवार शाम तक यहां रहेंगे. इस चिट्ठी में यूपी सरकार की तरफ से सकारात्मक जवाब मिलने की उम्मीद जतायी गयी है.*धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज*इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा अन्य लोगों के खिलाफ मंगलवार को धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस संबंध में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया था कि प्रियंका के निजी सचिव संदीप सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तथा अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में हजरतगंज कोतवाली में परिवहन अधिकारी आरपी त्रिवेदी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा भारतीय दंड विधान की धारा 420, 467 और 468 के तहत दर्ज किया गया है*
जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट