एस पी न्यूज(महराजगंज) जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क ना लगाने वालों के प्रति अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत 1254 लोगों का चालान कर ₹126780 जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद महाराजगंज के अंतर्गत 46 लोगों पर ₹4350 जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत सिसवा के अंतर्गत 36 लोगों पर ₹3600, नगर पंचायत घुघुली के अंतर्गत 20 लोगों पर 2300, नगर पंचायत निचलौल के अंतर्गत 108 लोगों पर ₹10230, नगर पालिका परिषद नौतनवा के अंतर्गत 75 लोगों पर ₹7500, नगर पंचायत आनंदनगर के अंतर्गत 54 लोगों पर 5400, नगर पंचायत सोनौली के अंतर्गत 55 लोगों पर ₹7400 जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा 860 लोगों पर ₹86000 जुर्माना लगाया । जिलाधिकारी ने जन सामान्य से अपील की है कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकले यदि आवश्यकतानुसार उन्हें घर से बाहर निकलना ही पड़े तो मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर निकले अन्यथा उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा।
*सवांददाता- नीरज गुप्ता की रिपोर्ट*
Star Public News Online Latest News