Breaking News

गांव में घूम रहे प्रवासी, ग्रामीणों में दहशत

एस पी न्यूज(महराजगंज)यूपी के जनपद महराजगंज के चौक थाना क्षेत्र के लोगो को वैश्विक महामारी का डर उस समय सताने लगा है जब प्रवासी थाना क्षेत्र के अपने गांव वापस आकर क्वारन्टीन न हो गांव में धड़ल्ले से बेखौफ होकर घूम रहे है। लोगो को इस बात का डर है कि अपने घरों को लौटे लोग कोरोना पॉजिटिव है कि नही। इस छुआ छूत की बीमारी कब और किसको हो जाय। इस संदर्भ में ग्रामीण ग्राम प्रधानों व आला अधिकारियों से शिकायत करते है तो वे लोग साफ पल्ला झाड़ते हुए कहते है कि इस सम्बंध में मेरा कोई योगदान नही है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त करते हुए डरे व सहमे हुए है। क्षेत्र के धरमपुर, कुईया उर्फ महेशपुर, कम्हरिया कला, परसौनी, सेखुई, मठिया, हरपुर खुर्द, ओबरी, खोस्टा, आदि तीन दर्जन से अधिक गांवो में प्रवासी लोग गांव आये हुए है। जो धड़ल्ले से गांव में घूम रहे है। ग्रामीण प्रमोद गुप्ता, नरसिंह, कदमा देवी, शिवनरायन, उमा, धनुषधारी, सुरेश निषाद, सर्वेश पांडेय, आदि लोगो ने बताया कि दिल्ली, मुम्बई, पंजाब आदि राज्यो से घर वापसी किये लोगो को घर मे या विद्यालय में क्वारन्टीन होने की बात कहा जाता है तो वे लोग मारपीट पर उतारू हो जाते है। और बेखौफ होकर गांव में घूमते है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय से पूछे जाने पर बताया कि गांव में घूम रहे लोगो पर आवश्यक रूप से अंकुश लगाया जाएगा। यदि फिर भी लोग बात नही मानते है तो तो आवश्यक कार्यवायी भी किया जाएगा।

संवाददाता- रईस आलम की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …