*रायबरेली में अन्य प्रदेशों से आए प्रवासियों से गाँव मे चार पॉजिटिव मिलने से गांव को किया गया हॉटस्पॉट,गाँव मे मचा हड़कंप*

एस पी न्यूज(रायबरेली)रायबरेली में अन्य प्रदेशों से आए प्रवासियों से गाँव मे चार पॉजिटिव मिलने से गांव को किया गया हॉटस्पॉट,गाँव मे मचा हड़कंप*
*रायबरेली . महाराजगंज तहसील क्षेत्र के कैर गांव के चार युवकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया और गांव व उसके सभी पुरवो के आने जाने वाले रास्तो को सील कर बैरिकेटिंग कर बंद कर दिया।गांव के लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।वही संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगो को बछरांवा में बने क्वारन्टीन केंद्र में क्वारन्टीन किया गया है।इस दौरान ग्रामीणों की जरूरत का सामान डोर टू डोर डिलीवरी किया जाएगा।किसी भी व्यक्ति को गांव में जाने की इजाजत नही दी गई है।*
*अन्य प्रदेशों से आए प्रवासियों से गाँव मे चार पॉजिटिव मिलने से गांव को किया गया हॉटस्पॉट*
*दरअसल सोमवार को जिले के महाराजगंज तहसील क्षेत्र के कैर गांव के चार युवकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था।आनन फानन चारो युवकों को शहर के एक स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर पहुचाया गया और उनके संपर्क में आये 18 लोगो को बछरांवा के क्वारन्टीन केंद्र में क्वारन्टीन किया गया।चारो संक्रमित ययवक 15 मई को स्पेशल श्रमिक ट्रेन से मुम्बई से आये थे।उनके सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था।उनको उनके घर पर ही होम क्वारन्टीन करने की सलाह दी गई थी।कल जैसे ही नमूने की रिपोर्ट पॉजिटिव आई स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुच गई।वही जिला प्रशासन ने गांव को हॉटस्पॉट बनाने का निर्णय लिया और गांव के साथ ही सात पुरवो को सील कर दिया और वंहा से आवागमन के 27 रास्तो को बैरिकेटिंग लगाकर बंद कर दिया।साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का सर्वे कर ग्रामीणो के स्वास्थ्य परीक्षण में जुट गई।गांव में किसी भी व्यक्ति के आने व किसी भी ग्रामीण के गांव से बाहर निकलने पर रोक लगा दी।इस बीच ग्रामीणों की आवश्यकता की वस्तुएं डोर टू डोर डिलीवरी कर उनके घर पहुचाई जाएंगी।*

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …