नौतनवा(महराजगंज)निचलौल क्षेत्र के ग्राम मिश्रौलिया के टोला गुलरभार के पास रविवार को गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक चालक ग्राम चटिया थाना ठूठीबारी का रहने वाला धीरज यादव (30) था। जबकि इसके पीछे बेलवा गांव का युवक विजय बैठा था। हादसे के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने घायल विजय को सीएचसी निचलौल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News