12 मई को मुंबई से सिद्धार्थनगर आए थे संक्रमित युवक
कुशीनगर के दोनों गांव को घोषित किया जाएगा कंटेनमेंट जोन
गोरखपुर(एस पी न्यूज)उत्तर प्रदेश के बस्ती और गोरखपुर मंडल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। रविवार की सुबह आई रिपोर्ट में सिद्धार्थनगर में सात, कुशीनगर में दो, बस्ती में चार और देवरिया में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।दोनों मंडलों के सात जिलों में अब 187 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से ज्यादातर ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। वहीं बस्ती में एक और संतकबीरनगर के दो लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि सिद्धार्थनगर जिले में सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी 12 मई को मुंबई से आए थे। 13 मई को सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। इनमें बांसी के 3, शोहरतगढ़ के दो, जोगिया और खुनियांव के एक-एक मरीज शामिल हैं। इन संक्रमितों की पुष्टि सीएमओ डॉ सीमा रॉय ने की है।*
जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट