*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*कोरोना वायरस ने गोरखपुर शहर में भी दस्तक दे दी है। पहला केस रसूलपुर में पाया गया है। वहां* पांच दिन पहले मुंबई से लौटा 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। युवक क्षेत्र के कोटेदार का भतीजा है। शुक्रवार रसूलपुर का रहने वाला 30 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित निकला । वह 5 दिन पहले मुंबई से लौटा है । वह कोटेदार का भतीजा है।
*मिली जानकारी के अनुसार युवक 10 मई को मुंबई से लौटा था। वह दो दिन नौसड़ में अपनी बहन के घर पर रहा। तीसरे दिन तबीयत खराब हुई तो एक दोस्त उसे लेकर बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचा। बीआरडी में डॉक्टरों ने कोरोना की जांच के लिए उसके थ्रोट स्वॉब का सैंपल लिया। शुक्रवार की सुबह जारी रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।*
Star Public News Online Latest News