*कोटेदार पर प्रधान पति ने किया हमला*

*चावल न देने पर कोटेदार पर प्रधान पति ने किया हमला*

*खोराबार क्षेत्र के जंगल सिकरी की घटना*

*प्रधान पति की दबंगई : कोटेदार से बिना पैसे के चार कुंतल चावल की कर रहा था माँग*

*प्रधानपति की करतूतों की लंबी है फेहरिस्त*

*वन विभाग पर फायरिंग भी कर चुका है आरोपी गोरखपुर । खोराबार क्षेत्र के जंगल सिकरी उर्फ खोराबार के कोटेदार को प्रधान पति ने चार कुन्तल चावल न देने पर पीटने से क्षेत्र में बेहद आक्रोश व्याप्त है। जंगल सिकरी उर्फ खोराबार में प्रदीप कुमार अपने विकलांग पिता के मरने के उपरांत अपने भाई प्रमोद कुमार के नाम से सरकारी उचित दर की दुकान चलाता है, प्रदीप कुमार ने बताया कि आज क्षेत्र की प्रधान मीना गुप्ता के पति ने बिना पैसे के चार कुंतल चावल देने के लिए कहा, जिसपर प्रदीप कुमार ने असमर्थता जतायी तो प्रधान पति मुन्ना गुप्ता ने प्रदीप कुमार पर हमला बोल दिया। उक्त के संदर्भ में कोटेदार का रो रो कर बुरा हाल है, कोटेदार प्रधान मीना गुप्ता के पति मुन्ना गुप्ता के खिलाफ जिले के वरिष्ठ अधिकारीयों व स्थानीय थाना पर दरखास्त देने जा रहा है, उक्त के संदर्भ में प्रधान मीना गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे पति ने गलत किया है, मैं खुद उनसे परेशान हूँ, क्या करें ? पूर्व में भी प्रधान पति मुन्ना गुप्ता ने खोराबार थाना क्षेत्र के कुसुमी जंगल में चोरी से पेड़ काटने के दौरान वन विभाग के ऊपर फायरिंग करने में चर्चित रह चुका है।*

*दोषियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा:हौसिला सिंह*

*कोटेदार पर हमला की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ भाजपा नेता हौसिला सिंह ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कोटेदार पर हमला करने वाले पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। वैश्विक महामारी के इस दौर में कोटेदार अपने दायित्वों का पालन कर रहा था । कोटेदार द्वारा कोरोना वैरियर की तरह कर्तव्यों का पालन करके जनता को आपूर्ति कर राहत पहुंचाया जा रहा है। उससे वसूली करना या हमला करना बेहद गम्भीर मामला है। उसपर हमला करने वाले पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।*

*स्टार पब्लिक न्यूज़ गोरखपुर*
*पी एल यादव*

Check Also

ट्रेक्टर लेबलर से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों के हक पर डाका

🔊 Listen to this महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई …