दिल्ली से घर पहुँचा कोरोना संक्रमित व्यक्ति प्रशासन ने गाँव को किया सील

सिंदुरिया(महराजगंज):-सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्राम सभा मोहनापुर के पूर्ब टोले पर 9 मई को दिल्ली से तीन व्यक्तियों का घर आते समय फरेंदा में थर्मल स्क्रीरींग के बाद तीनों को होम कोरन्टीन किया गया था।एक व्यक्ति को सर्दी जुकाम बुखार की शिकायत मिलने पर तीनो व्यक्तियों को जिला अस्पताल ले जाया गया।ब्लड का सेम्पल लिया गया जिसमें एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला,शेष दो व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

दोनों को महराजगंज स्थित समकेतिक महिला चिकित्सालय में कोरन्टीन है।संक्रमित व्यक्ति को गोरखपुर मेडिकल कालेज में कोरन्टीन किया गया। मोहनापुर के पूर्ब टोले को सील कर दिया गया है।ग्राम सभा बाहर आने जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है। सिर्फ बाहर से अंदर आने की अनुमति है।ग्राम सभा को दमकल विभाग के जवानों के द्वारा सेनिटाइजर किया जा रहा है।पूर्ब टोले पर 75 घरो में 300 लोगो की जनसंख्या है।मौके पर पहुचे जिला अधिकारी उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने जायजा लिया और जिलाधिकारी बताया कि परिवार में सभी लोगों को कोरन्टीन किया। और जाँच की जा रही है। ओमप्रकाश पहले ही धनेवा में स्थित कोरन्टीन सेंटर में कोरन्टीन किया जा चुका है।

कोतवाली प्रभारी सर्वेश सिंह और सिंदुरिया चौकी इंचार्ज जय शंकर मिश्रा की देख रेख में सिल किया गया। मोहनपुर पूरब टोले पर कुल 5 रास्ते हैं। जिसमें 2 मुख्य मार्ग है सभी रास्तों को सील कर दिया गया। सिंदुरिया जय शंकर मिश्रा ने बताया निगरानी रखने के लिए सिंदुरिया चौकी क्षेत्र सभी चौकीदार की तीन सिप्टो ड्यूटी लगाई गई है।

ब्यूरो प्रभारी मिठौरा – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …