टीकर परसौनी(महराजगंज):-सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के पकड़ी रेंज क्षेत्र के जगपुर वन चौकी अंतर्गत फुर्सतपुर बाजार से चानकी घाट जाने वाली वन विभाग की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से झोपड़ी डालकर कब्जा करने की इन दिनों होड़ लगा है बीती रात कुछ लोगो द्वारा मिटटी डालकर अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे कि इसकी सूचना किसी ने डी एफ ओ को दी सूचना मिलते ही डीएफओ ने सुरक्षा टीम को मौके पर भेज कर जांच कर कार्यवाही करने को कहा वनसुरक्षा अधिकारी कासिम अली अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुच कर अतिक्रमण का जायजा लिया साथ ही इसकी सूचना डीएफओ व रेंजर को दी साथ ही अतिक्रमण करने वालो को शक्त हिदायत दी गयी कि कोई भी नव निर्माण न हो ।इस दौरान वन दरोगा जितेंद्र गौढ़,वन रक्षक आशीष सिंह,राजेश यादव,रमेश यादव,अमर विश्वकर्मा, सहितं मौजूद रहे । इस सम्बंध में डी एफ ओ पुष्प कुमार कांधला से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है अतिक्रमण का सूचना मिला है मौके पर वन सुरक्षा की टीम भेज कर पता लगाया जा रहा है अतिक्रमण को किसी भी दशा में अति शीघ्र खाली कराया जाएगा ।
संवाददाता- रईस आलम की रिपोर्ट