Breaking News

*UP: 16 लाख राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले आधे दर्जन से ज्यादा भत्ते खत्म, सरकार को होगी इतनी बचत*

*उत्तर प्रदेश के वित्त विभाग द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को मिलने वाले 6 अलग-अलग विशेष भत्तों को हमेशा के लिए खत्म किए जाने को लेकर अब कर्मचारियों में आक्रोश दिखाई देने लगा है*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*लखनऊ. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से आर्थिक मोर्चे को मजबूत करने के लिए सूबे की योगी सरकार (Yogi Government) एक के बाद एक कई कदम उठा रही है. इसी क्रम में सरकार ने अब यूपी के लाखों कर्मचारियों (State Employees) के आधा दर्जन से अधिक भत्तों को समाप्त कर दिया है, जिससे सरकार को हर साल 15 सौ करोड़ से अधिक की धनराशि मिलेगी. इस रकम का इस्तेमाल स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में किया जाएगा. वित्त विभाग ने इस बाबत शासनदेश जारी कर दिया है. सरकार ने इससे पहले विधायक निधि को भी सस्पेंड किया था और उस धनराशि को कोविड-19 से निपटने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है*.

*फैसले से कर्मचारियों में आक्रोश*

*उत्तर प्रदेश के वित्त विभाग द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को मिलने वाले 6 अलग-अलग विशेष भत्तों को हमेशा के लिए खत्म किए जाने को लेकर अब कर्मचारियों में आक्रोश दिखाई देने लगा है. मंगलवार को सचिवालय संघ की समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सचिवालय में हुई, जिसमें इस समिति से जुड़े अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में एक सुर से वित्त विभाग के इस कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई.*

Check Also

ईटहिया का पंचमुखी मंदिर मेला बना जुआ और ठगी का अड्डा, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

🔊 Listen to this महराजगंज:- निचलौल तहसील क्षेत्र स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, ईटहिया में आयोजित …